1
1

मणिद्वीप

अद्भुत अवर्णनीय

करोड़ों सूर्य, चन्द्रमा, विद्युत् और अग्नि-वे सब इस मणिद्वीप की प्रभा के करोड़वें अंश के करोड़वें अंश के बराबर नहीं हैं।  वहाँ कहीं पर मॅूंगे के समान प्रकाश फैल रहा है, कहीं मरकतमणि की छवि छिटक रही है, कहीं विद्युत् तथा भानुसदृष तेज विद्यमान है, कहीं मध्याह्नकालीन सूर्य के समान प्रचण्ड तेज फैला हुआ है और कहीं करोड़ों बिजलियों की महान् धाराओं की दिव्य कान्ति व्याप्त है।  कहीं सिन्दूर, नीलेन्द्रमणि और माणिक्य के समान छवि विद्यमान है।  कुछ दिशाओं का भाग हीरा-मोती की रश्मियों से प्रकाशित हो रहा है, वह कान्ति में दावानल तथा तपाये हुए सुवर्ण के समान प्रतीत हो रहा है।  कहीं-कहीं चन्द्रकान्तमणि और सूर्यकान्तमणि से बने स्थान हैं।

इस मणिद्वीप का शिखर रत्नमय तथा इसके प्राकार और गोपुर भी रत्ननिर्मित हैं।  यह रत्नमय पत्रों, फलों तथा वृक्षों से पूर्णतः मण्डित है।यह पुरी मयूरसमूहों के नृत्यों, कबूतरों की बोलियों और कोयलों की काकली तथा शुकों की मधुर ध्वनियों से सुशोभित रहती है।यह सुरम्य तथा रमणीय जल वाले लाखों सरोवरों से घिरा हुआ है।  इस मणिद्वीप का मध्यभाग विकसित रत्नमय कमलों से सुशोभित है।

उसके चारों ओर सौ योजन तक का क्षेत्र उत्तम गन्धों से सर्वदा सुवासित रहता है।  मन्द गति से प्रवाहित वायु के द्वारा हिलाये गये वृक्षों से यह व्याप्त रहता है।

अधिक जानकारी…….

स्वामी जी द्वारा समाज कल्याण के लिए

पैकेज में क्या उपलब्ध है

Every thing included in the package will come here

गोल्डन पैकेज

पैकेज में क्या उपलब्ध है

Every thing included in the package will come here

सिल्वर पैकेज

पैकेज में क्या उपलब्ध है

Every thing included in the package will come here

प्लैटिनम पैकेज

इच्छा अनुसार दान करें

Every thing included in the package will come here

डोनेट करें

जीवन के सभी दुखो/कष्टों का नाश करें, महामाया के चालीसा का पाठ करें

परोक्ष अनुभूति / परोक्ष गुरु

लोक कल्याण हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

  • आरती बुकिंग

    300.00
  • कालसर्पयोग निवरणम नागकन्याभिषेकम

    2,100.00
  • पारदेश्वर शिवलिंगारधानम अभिषेकम

    1,101.00
  • पूर्णिमा / एकादशी अनुष्ठान

    3,000.00
  • बसंत पंचमी सरस्वती अनुष्ठान

    2,100.00
  • वास्तुयज्ञे मणिद्वीप पाठ

    3,000.00
  • श्री यंत्रभिषेकम

    2,100.00
  • श्री ललिता सहस्रनामम अभिषेकम

    3,000.00
  • श्री विष्णु / ललिता पुष्पाभिषेकम

    3,000.00
  • श्री विष्णु सहस्रनाम अभिषेकम

    3,000.00
  • श्री सूक्तम अभिषेकम

    2,100.00
  • साप्ताहिक शुक्रवारी अनुष्ठान

    2,100.00

डोनेशन फॉर्म

    श्रद्धालुओं के वचन

    मनोज, साइप्रस

    मैंने स्वामी जी द्वारा अपने लिए श्रीसुक्तम अभिषेकम करवाया और उसके बाद अपने नाम से संकल्प लेकर श्री ललिता सहस्त्रनाम अभिषेक भी करवाया और उसके बाद बिना किसी प्रयास के मेरा साइप्रस कंट्री के लिए वीजा लग गया और 6 साल तक मैंने साइप्रस में काम किया और आज भारत में मेरी एकड़ के हिसाब से जमीन है. मैं स्वामी जी का हृदय से आभारी हूं

    अमन सिंह काम्बोज बुढ़िया, हाल निवासी अमेरिका

    स्वामी जी ने बसंत पंचमी अनुष्ठान बड़े ही अच्छे से संपन्न करवाया. मुझे पहले तो विश्वास ही नहीं था कि इन शक्तियों में भी कुछ शक्ति होती है लेकिन जब मेरा अमेरिका का वीजा आया और आज 8 साल से अमेरिका में मैं पूरे आनंद से हूं और अमेरिका जैसे देश में भी मैंने अपना मकान अभी हाल ही में लिया है. इच्छा यही है कि जब भी वापस आओ आकर दोबारा से बसंत पंचमी अनुष्ठान को अवश्य करूं. स्वामी जी को चरण स्पर्श

    राखी ढींगरा सहारनपुर

    स्वामी जी द्वारा करवाई जाने वाली आरती की बुकिंग में मैंने तीन चार बार आरती की बुकिंग कराई है. और जब से आरती की बुकिंग शुरू हुई है उसके बाद से मेरे को मानसिक रूप से अगाध शांति की प्राप्ति हुई है इसलिए मैं अब हर दो-तीन महीने में एक बार आरती की बुकिंग तो अवश्य ही करवा लेती हूं. अब पहले की तरह परेशानियां नहीं रहती और मन पूरी तरह शांत रहता है. स्वामी जी अपनी कृपा बनाए रखें

    ओम प्रकाश आर्य, सूरत गुजरात

    बचपन से ही शक्ति की आराधना की है लेकिन किसी ने मणिद्वीप के विषय में बताया ही नहीं था, पता ही नहीं था कि आदिशक्ति का निवास कहां है? स्वामी जी द्वारा लिखित पुस्तकों से पता चला कि स्वामी जी ने कितना अधिक प्रयास किया अपने परम पथ को पाने के लिए और स्वामी जी के जी तोड़ परिश्रम के कारण ही यह चारों पुस्तकें अस्तित्व में आई. ऐसा दिव्य ज्ञान देने के लिए स्वामी जी का धन्यवाद

    गुलशन भम्भोली

    मैं तो कायल हो गया स्वामी जी के द्वारा कराए जाने वाले बसंत पंचमी महानील सरस्वती तारा अनुष्ठान का. मैं समाज में दर-दर की ठोकरें खा रहा था उसी समय स्वामी जी द्वारा कराए जाने वाले इस अनुष्ठान के बारे में पता चला और अनुष्ठान करवाने के बाद 1 वर्ष के अंदर ही मेरी तो दुनिया ही बदल गई. अब मेरी दुकानदारी भी पहले से बहुत अच्छे से चल रही है. बच्चों के थोड़ा समझदार होते ही उन्हें भी यह अनुष्ठान अवश्य ही करवा लूंगा. स्वामी जी का बारंबार धन्यवाद.

    विकास पराशर देहरादून

    विवाह होने के बाद से ही मेरी गृहस्थी सुखी नहीं थी और बार-बार मेरी पत्नी मेरे साथ लड़ने के बाद मायके चली जाया करती थी. मैं बहुत परेशान था अंततः स्वामी जी ने कुंडली दिखाने के बाद बताया कि कालसर्प योग है और इसके लिए काल सर्प योग निवारण नागकन्या अभिषेकम का अनुष्ठान करना चाहिए. 3 वर्ष पहले जब यह अनुष्ठान कराया तब से लेकर आज तक मेरे और मेरी पत्नी के बीच में सारे संबंध मधुर हो गए हैं और वह अब मायके जाने का नाम भी नहीं लेती और मुझे अति प्रेम करती है. भगवान से यही प्रार्थना है कि स्वामी जी को लंबी आयु दे